दुबई : सईद अजमल को संदिग्ध एक्शन के चलते गंवाने के बावजूद पाकिस्तानी टीम ने दुबई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 221 रनों के बड़े अंतर से हराया है. पाकिस्तान ने 19 साल बाद आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की.

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर जुल्फिकार बाबर ने 74 रन पर पांच विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वहीं, अपना पहला टेस्ट खेल रहे लेग स्पिनर यासिर शाह ने भी  चार विकेट झटके. दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और आखिरी दिन 221 रन के भारी अंतर से रौंदकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 438 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91.1 ओवर में 216 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई पारी टी ब्रेक के बाद समाप्त हो गई.

पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान ने इससे पहले नवंबर 1995 में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 74 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने जब सुबह अपनी पारी आगे बढ़ाई तो ओपनर क्रिस रोजर्स 23 और स्मिथ 03 रन पर नाबाद थे. दोनों स्कोर को 92 रन तक ले गए. इमरान खान ने रोजर्स को बोल्ड कर पाकिस्तान को पांचवीं सफलता दिलाई. रोजर्स ने 169 मिनट क्रीज पर रहकर 131 गेंदों का सामना किया और 43 रन में एक चौका लगाया.

मिशेल मार्श तीन रन बनाकर बाबर का शिकार बने और ब्रैड हैडिन खाता खोले बिना बाबर की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर सात विकेट पर 105 रन हो गया. स्मिथ और जॉनसन ने आठवें विकेट की साझेदारी में 65 रन जोड़ डाले. शाह ने स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया और पाकिस्तान को जीत के करीब ला दिया. जॉनसन और सिडल ने नौंवे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर पाकिस्तान की धड़कने तेज कर दी.

शाह ने जॉनसन और बाबर ने सिडल को आउट किया और पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. पाकिस्तान को लंबे इंतजार के बाद यह शानदार जीत हासिल हुई. हाल ही में वनडे टीम से निकाले जाने पर जमकर भड़ास निकालने वाले यूनुस खान ने साबित कर दिया कि वो अब भी पाकिस्तान के मैच विनर हैं . मैच की दोनों पारियों में 106 और नाबाद 103 रन बनाने वाले यूनुस को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया. बाबर ने मैच में कुल सात विकेट और शाह ने यादगार पदार्पण टेस्ट में कुल सात विकेट हासिल किए.