नई दिल्ली. देशभर में 21 जून से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण (Corona Vaccination) के महाभियान के तहत पहले दिन सोमवार को 86 लाख से अधिक टीके लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था, लेकिन इसके बाद मंगलवार को यह महाभियान थोड़ा धीमा हो गया. 22 जून की रात 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में वैक्सीन की कुल 54 लाख डोज लगाई गईं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर भारत में कोविड-19 (Covid 19) का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. मंत्रालय के अनुसार 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई.
टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 6,55,38,687 से अधिक लोगों ने अपनी पहली खुराक लगवाई है. 14,24,612 से अधिक लोगों ने अपनी दूसरी खुराक लगवाई है.
आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना टीकाकरण के महाभियान के तहत 17 लाख वैक्सीन की डोज लगाई गई थीं. वहीं मंगलवार रात 10 बजे के आंकड़ों के मुताबिक यह घटकर 68,370 हो गईं. दो दिनों में यह 96 फीसदी की गिरावट है. हरियाणा में भी सोमवार को 5,11,882 डोज लगाई गई थीं. लेकिन मंगलवार को रात 10 बजे तक वहां 1,28,979 डोज लगाई गईं. यह 75 फीसदी की गिरावट है.
Youtube Video
बता दें कि 21 जून से 30 जून के बीच केंद्र सरकार ने 8 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं जुलाई में सरकार ने 24.8 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य तय किया है. आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार को 12 राज्यों में कोरोना का टीकाकरण धीमा पाया गया. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और बिहार शामिल हैं.