ग्वालियर| पुरानी छावनी थाना पुलिस ने  लूट की वारदात करने आए दो बदमाशों को  जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाशों से दो कट्टे तथा लूटी गई बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करना शुरू कर  हैं। जानकारी के अनुसार पुरानी छावनी थाने के एएसआई रविन्द्र कुशवाह मदन मोहन उद्वेनिया, नेतराम, विष्णु के साथ गश्त कर रहे थे। जब  वह जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो उन्हें दो युवक दिखाई दिए। वह उनके पास पहुंचे तो युवक भागने लगे। शंका होने पर उन्होंने थाने को प्वाइंट दिया और बदमाशों की घेराबंदी के लिए कहा। इस पर एसआई अजय सिंह सिकरवार, आरक्षक रवि, ओकेश सिंह ने दूसरी तरफ से घेरा और बाइक सवारों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शुभम उर्फ कल्ली तथा दूसरे ने अपना नाम आशिक रजक बताए। । पुलिस जब पखड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से दो कटटे तथा जिन्दा राउण्ड मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।