भोपाल।  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल क्षेत्र के समीप स्थित 220 के.व्ही. मुगालिया छाप सबस्टेशन एवं 132 के.व्ही. बिलकिसगंज सबस्टेशन में नवीन निर्माण कार्य किए जाना हैं। अत: 23 जून को 33 के.व्ही. रातीबड़ फीडर से मुगालिया छाप एवं बिलकिसगंज, 33 के.व्ही. टीलाखेड़ी फीडर, 33 के.व्ही. प्रेमपुरा फीडर एवं 33 के.व्ही. खजूरी फीडर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्राम रातीबड़, खुरचनी, बड़झिरी, आमला, मूंडला, नरेला, कल्याणपुरा एवं आसपास के उपभोक्ताओं से अत्यावश्यक विद्युतीय निर्माण कार्य के लिए विद्युत प्रदाय बंद किये जाने के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।