नई दिल्ली। शुरुआत से ही विवादों में रही नुसरत जहां की शादी का मामला अब संसद पहुंच गया है जहां एक बीजेपी सांसद ने स्पीकर ओम बिड़सा से शिकायत कर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की नांग की है। उन्होंने निखिल जैन से शादी की थी। नुसरत जहां पश्चिम बंगाल से सांसद और तृणमूल कांग्रेस की नेता हैं।
  भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है। संघमित्रा मौर्य का कहना है कि नुसरत जहां का आचरण अमर्यादित है, शादी के मसले पर उन्होंने अपने वोटर्स को धोखे में रखा है। साथ ही इससे संसद की गरिमा भी धूमिल हुई है। बीजेपी सांसद ने मांग की है कि इस मामले को संसद की एथिक्स कमेटी को भेजा जाना चाहिए, साथ ही जांच कर नुसरत जहां पर एक्शन लिया जाना चाहिए। बीजेपी सांसद ने अपने लेटर में नुसरत जहां का संसद में पहले दिन दुल्हन की तरह तैयार होकर आना, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नुसरत जहां के रिसेप्शन में शामिल होने का भी जिक्र किया गया है। नुसरत जहां की शादी के बाद बंगाल के मौलानाओं ने उनके खिलाफ फतवा निकाला था, साथ ही संसद में सिंदूर लगाकर पहुंचने पर भी विवाद हुआ था। हालांकि, हाल ही में नुसरत जहां और निखिल जैन के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबर सामने आई। नुसरत जहां ने कहा कि ये शादी विदेशी धरती पर हुई थी, ऐसे में इस शादी के कोई मायने ही नहीं हैं। ऐसे में तलाक की भी कोई ज़रूरत नहीं है, जबकि निखिल जैन की ओर से घर के लोन और अन्य बातें सामने रखी गई थीं। शादी के विवाद के बीच ये भी सामने आया था कि नुसरत जहां अभी प्रेग्नेंट हैं।