भोपाल : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करने के लिए विद्युत प्रणाली के मेन्टीनेन्स के कार्य प्राथमिकता से समय-सीमा में सुनिश्चित किए जाएं ताकि मानसून के दौरान अनावश्यक विद्युत व्यवधान उत्पन्न न हो। इसी के मद्देनजर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में युद्ध स्तर पर विद्युत प्रणाली मेन्टीनेन्स का कार्य किया जा रहा है। कंपनी द्वारा उच्चदाब लाइनों का रखरखाव जिसमें लाईनों के निकट की झाडियों की कटाई, लाईनों के नीचे एवं आसपास के पेड़ों की डालियों की कटाई, झुके हुऐ खंभे सीधा करना, ढीले तार को टाइट करना, कटे हुए स्टे वायर की जगह पर नया तार लगाना, टूटे/जर्जर खंभे को बदलना, झुके हुए वी-क्रासआर्म एवं टॉप क्लैम्प को सीधा करना, टूटे-फूटे इनसुलेटर/डिस्क इनसुलेटरों को बदलना, जम्परों को टाइट करना, जले हुए जम्परों को नये जम्परों से बदलना, ढीले स्टे टाइट करना, आँधी तूफान के कारण क्षति ग्रस्त गार्ड को बदलना एवं सुधारना, कम क्षमता वाले(खराब) तारों को बदलना, गॉर्डिंग ठीक करना एवं अर्थिंग इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जून माह तक भोपाल क्षेत्रांतर्गत 33 के.व्ही. के 349 फीडरों का रखरखाव एवं 7 हजार 604 कि.मी. लम्बी लाइनों को संधारित किया गया। इसी प्रकार 11 के.व्ही. के 1 हजार 897 फीडरों का रखरखाव एवं 56 हजार 894 किमी. लम्बी लाइनों को दुरूस्त किया गया तथा 33/11 के.व्ही. के 316 उपकेन्द्रों एवं 3 हजार 280 वितरण ट्रांसफार्मरों का रखरखाव किया गया। इसी प्रकार ग्वालियर क्षेत्रांतर्गत 33 के.व्ही. के 210 फीडरों का रखरखाव एवं 4 हजार 896 कि.मी. लम्बी लाइनों को संधारित किया गया। यहीं 11 के.व्ही. के एक हजार 187 फीडरों का रखरखाव एवं 35 हजार 775 किमी. लम्बी लाइनों को दुरूस्त किया गया तथा 33/11 के.व्ही. के 290 उपकेन्द्रों एवं एक हजार 190 वितरण ट्रांसफार्मरों का रखरखाव किया गया।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि बारिश के मौसम में विद्युत व्यवधान की शिकायतें न्यूनतम होनी चाहिए, इसके लिए उच्चदाब लाइनों एवं उपकेन्द्रों का रख-रखाव प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा है कि फीडरों की वरीयता निर्धारित कर 11 के.व्ही. फीडर एवं 33 के.व्ही. फीडर का प्रभावी रूप से संधारण कार्य कराये जाएं। 11 के.व्ही. फीडरों के संधारण हेतु घरेलू फीडर को प्राथमिकता दी जाएं ताकि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. पॉवर ट्रांसफार्मर का रख-रखाव तकनीकी मानकों के अनुसार किया जाए। प्रबंध संचालक ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेन्टीनेन्स करते समय सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए एवं सेफ्टी जोन का निर्माण कर ही कार्य संपादित किए जाएं।