भोपाल : खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर दिलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा डीएसडब्ल्यू आईसीआईसीआई अकादमी के सहयोग से कौशल विकास कार्यक्रम संचालित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। 

खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया आज डीएसवाईडब्लू आईसीआईसीआई अकादमी के छठवें दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहीं थीं। खेल मंत्री   ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 8033 बालक और 1688 बालिकाओं सहित कुल 9721 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के समय भी 126 युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया, यह भी एक उपलब्धि है।  इसके लिए उन्होंने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सीईओ श्री अनुज अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि अकादमी द्वारा संचालित कौशल उन्नयन कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। 

खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कौशल उन्नयन कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने तथा  मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना में अपना पूर्ण योगदान करने के लिए अपनी  शुभकामनाएँ दीं।

दीक्षांत समारोह में खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा अलग-अलग बैच में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 126 युवाओं को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इनमें रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग रिपेयर  के 63,  इलेक्ट्रिकल और होम अप्लायंसेज रिपेयर के 43 तथा पंप और मोटर रिपेयर के 20 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे। दीक्षांत समारोह में दक्षता प्राप्त युवाओं ने अपने अनुभव साझा कर कौशल उन्नयन कार्यक्रम की सराहना की।

ऑनलाइन कार्यक्रम में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन सहित विभागीय अधिकारियों और प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है  कि डीएसवाईडब्ल्यू आईसीआईसीआई एकेडमी इंदौर द्वारा वर्ष 2020-21 में 582 बालक और 211 बालिकाओं सहित कुल 793 युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर और रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया गया है। कौशल उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में 1200 युवाओं को अलग-अलग विधाओं में नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएसवाईडब्ल्यू आईसीआईसीआई एकेडमी इंदौर द्वारा कौशल उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग रिपेयर, सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिकल और होम अप्लायंसेज रिपेयर, पंप और मोटर रिपेयर, ट्रेक्टर मैकेनिकल रिपेयर, पेंट एप्लीकेशन टेक्निक, सेलिंग स्किल्स तथा ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेड में युवाओं को ट्रैनिंग दी जा रही है।