शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मिस्टर लेले' इसी साल की शुरुआत में फ्लोर पर आ गई थी। लेकिन कुछ सप्ताह बाद ही लीड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर कोरोना पॉजिटिव हो गए और फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। उसके बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन लग गया। अब राज्य सरकार से शूट की इजाजत मिलते ही फिल्म दोबारा फ्लोर पर लौट आई है। बताया जा रहा है कि शशांक खेतान ने अंधेरी, मुंबई के एक बंगले में 10 दिन का शेड्यूल रखा है। विक्की और कियारा आडवाणी मंगलवार से शूट शुरू कर चुके हैं और शुक्रवार को भूमि पेडणेकर भी इसमें शामिल हुईं। मेकर्स ने अगले सप्ताह तक के लिए कुछ इनडोर शूट रखेंगे। इसके बाद वे मुंबई के अलग-अलग इलाकों में शूटिंग करेंगे।
फ्लोर पर आई विक्की कौशल स्टारर 'मिस्टर लेले'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय