नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाएं लगातार सामने आ रहीं हैं। अब विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर युवा अनुज रावत सामने आये हैं। 21 साल के अनुज अभी दिल्ली की टीम से खेलते हैं।  आईपीएल के इस 14 वें सत्र में अनुज को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। अनुज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और श्रीलंका के कुमार संगकारा को अपना आदर्श मानते हैं। अनुज को साल 2017 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला। रणजी ट्रॉफी के दौरान अनुज कई सीनियर खिलाड़ियों के संपर्क में आए, जिसने उनका खेल बेहतर होता गया। अनुज ने कहा कि उन्हें सीनियर खिलाड़ियों विशेष रुप से गौतम गंभीर और इशांत शर्मा से काफी कुछ सीखने को मिला है। 
वहीं अनुज गिलक्रिस्ट और संगकारा को विकेटकीपिंग में अपना आदर्श मानते हैं। वह इन खिलाड़ियों के पुराने वीडियो देखकर विकेटकीपिंग सीखने की कोशिश करते हैं। इस क्रिकेटर ने कहा, 'जब मैंने खेलना शुरू किया था, उस समय संगकारा  विकेटकीपिंग में शीर्ष पर थे। साथ ही कहा कि मैं भी उनकी तरह ही बाएं हाथ का बल्लेबाज हूं ऐसे में उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश करता था कि कैसे बल्ला पकड़ना है। कैसे शॉट्स खेलने हैं। यह सब मैं उनके पुराने वीडियो देखकर आज भी सीखता हूं।' अनुज ने आईपीएल के लिए हर टीम के लिए ट्रायल दिया था।  सभी ट्रायल अच्छे हुए थे। फिर नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। साथ ही कहा कि आईपीएल में आने से उन्हें देश के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेटरों के साथ खेलने के कारण सीखने को काफी कुछ मिला। इसके साथ ही अनुज ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ की सीख भी उनके काम आई है। उन्होंने कहा था कि चयन नहीं होने पर भी अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिये जिससे भविष्य में कई अवसर मिलेंगे।