ग्वालियर| महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भदरौली गांव में एक युवक छोटे भाई की नवविवाहित पत्नी को अकेला देखकर उसके  कमरे में पहुंचा और छेड़छाड़ कर दी। महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे व उसके पति को मारने की धमकी दे दी धमकी का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भदरोली निवासी 23 वर्षीय महिला ने थाना आकर  शिकायत की है कि उसका पति बाहर नौकरी करता है। कुछ दिन पहले जब वह अपने कमरे में सो रही थी कि तभी उसके पति के बड़े भाई कमरे में आया और सोते में उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे व उसके पति को जान से मार देगा। बाद में महिला ने  पति को घटना की जानकारी देकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जेठ पर मामला दर्ज कर लिया है।