ग्वालियर * किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों व बिजली बिल 2020 के खिलाफ व किसानों को खाद बीज कीटनाशक डीजल बिजली सस्ते और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर आल इंडिया किसान खेत-मजदूर संगठन के आह्वान जिले के अनेक गांवों में ग्राम धरने का आयोजन किया गया। इन ग्रामीण धरनों को पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ लाइव चलाया गया जिसमें ग्वालियर के किसानों ने भी सरकार के प्रति अपना रोष जताया।
इस अवसर पर ए आई के के एम एस के राज्य सचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि *"एक तरफ सरकार तीन किसान विरोधी काले कानून ला रही है वहीं दूसरी तरफ बड़ी बड़ी कम्पनियों को खाद बीज कीटनाशक डीजल आदि की मनमानी रेट बढ़ाने की छूट दे रही है। फिलहाल किसान खरीफ फसल बुवाई के लिए महंगे बीज डीजल और खाद लेने को विवश है। सरकार को चाहिए कि इन लागत सामग्रियों को सस्ते से सस्ता कर किसान की लागत घटाये और उसकी उपज का वाजिब दाम मिलना सुनिश्चित करे।"*
ज्ञातव्य हो कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी 26 जून को राजभवन घेराव की अपील की गयी है। ये आंदोलन दिन व दिन गांव गांव तक फैलता जा रहा है। इन तीन कृषि विरोधी कानूनों के चलते खाद्यान्न पदार्थों की महंगाई के खिलाफ शीघ्र ही आम जनता सड़कों पर होगी।
आल इंडिया किसान खेत-मजदूर संगठन का आह्वान गांव गांव में धरना
आपके विचार
पाठको की राय