इन्दौर । स्वंभू माँ भवानी माता मंदिर ग्राम हरसौला मंदिर परिसर के खुले क्षेत्र में बड़ी संख्या में वृक्षा रोपड़ जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष म.प्र. राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विभाष उपाध्याय, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, श्रीमद् भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य बालकृष्ण शर्मा, समाज सेवी मदन परमालिया, पं. भरत शर्मा, रामनारायण पहलवान, कांतिलाल चौधरी, दिनेश वैष्णव, देवेन्द्र वर्मा, बन्टी माहेश्वरी, सत्यनारायण परमार, सुनील गेहलोद आदि ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पधारे राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विभाष उपाध्याय ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए हमें पेड़ लगाना होंगे, जिसकी ताजी हवा हमारे लिए अमृत के समान होगी और हम सब निरोगी रहेंगे। मंदिर से जुड़े समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि स्वंभू माँ भवानी माता मंदिर का जिर्णोद्धार चल रहा है। पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत आए अतिथियों को पं. बालकृष्ण शर्मा द्वारा माँ भवानी का चित्र भेंट सम्मानित किया।
कोरोना बीमारी के बचाव में वृक्ष की ताजी हवा जरूरी
आपके विचार
पाठको की राय