भोपाल : परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। श्री राजपूत ने योग दिवस पर के अवसर पर आमजन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में हमें चाहिए की योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना ले। मंत्री श्री राजपूत सागर स्थित वृंदावन मंदिर गार्डन में जन-समुदाय के साथ योगाभ्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में योग शरीर को इम्यूनिटी को बढ़ाता है। योग हमारे पुरातन काल की धरोहर है।