नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर केंद्र सरकार पर तंज किया। राहुल ने कहा सरकार ने कर वसूली में पीएचडी कर रखी है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक अखबार की रिपोर्ट साझा कि जिसका शीर्षक था, ‘सरकार ने आय और कॉरपोरेट कर से ज्यादा कमाई पेट्रोल-डीजल से की है।’ इसी को आधार बनाकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। इस बीच, ईंधन की कीमतें दिनभर स्थिर रहने के बाद फिर बढ़ीं। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई हैं। भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 105.43 रुपये प्रति लीटर बिका वहीं, डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर बिका। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 97.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर रहा।