नई दिल्ली। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने आवास पर एनडीए सांसदों से मिलेंगे। दिवाली मिलन के नाम से आयोजित इस चाय पार्टी में शिवसेना के सांसद भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या कार्यक्रम के बहाने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का कोई फॉर्मूला निकलेगा। इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्री भी प्रधानमंत्री की योजनाओं का ब्यौरा देंगे। समारोह शाम 4 से 6 बजे के बीच होगा।

शनिवार को मीडिया से दूरी मिटाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजग के नेताओं से नजदीकी बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने खासतौर पर एनडीए नेताओं के लिए दिवाली मिलन समारोह रखा है। इस समारोह को 'हाई टी' का नाम दिया गया है। इस औपचारिक मुलाकात में राजग के सभी सांसदों के अलावा सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के पदाधिकारियों को भी न्योता भेजा गया है।

माना जा रहा है कि चाय के बहाने भाजपा और शिवसेना के बीच आई खटास को कम करने की कोशिश की जाएगी। इस बीच ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 28 अक्टूबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुंबई जाएंगे और सरकार बनाने के फॉर्मूले पर कोई न कोई फैसला लेंगे। दोनों दलों के जारी प्रयास से ऐसी संभावना है कि 28 से 30 अक्टूबर तक महाराष्ट्र में संभावित नई सरकार का शपथ ग्रहण भी हो जाए।

उधर आज होने वाली इस चाय पार्टी में वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रधानमंत्री को जन धन योजना का ब्यौरा पेश करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आदर्श ग्राम योजना और हर्षवर्धन स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी जानकारी देंगे।