भोपाल। राजधानी के सूखीसेवनिया थाना इलाके में स्थित बालपुर मल्टी में रहने वाले एयफोर्स कर्मचारी के तीन साल के मासूम बेटे की चौथी मंजिल स्थित बालकनी से गिरकर दर्दनाक मौत हो जाने की घटना सामने आई है। हादसे मे पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार सुनील कुमार एयफोर्स के कर्मचारी हैं, ओर बालमपुर स्थित एयफोर्स के कर्मचारियों के लिए बनी कवर्ड कॉलोनी में पत्नी और बच्चे सहित रहते हैं। उनकी पत्नी गृहणी हैं, और उनका तीन साल का बेटा मोक्ष शर्मा था। बीती दिन दोपहर के समय मासूम की मां घर में काम में व्यस्त थीं। इसी दौरान बच्चा खेलता हुआ बालकनी तक पहुंच गया। जहां से नीचे झांकने की कोशिश में वह पांव फिसलने के बाद बालकनी में लगी जाली के बीच की जगह से नीचे जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद ही पड़ोसियो की मदद से मासूम को उपचार के लिये पीपुल्स अस्पातल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस का कहना है, कि मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज किए जाने के साथ ही आगे की पडताल की जा रही है। उधर पिपलानी स्थित कृष्णा नगर खजूरी कला में रहने वाली उषा शर्मा (40) ने शुक्रवार की देर रात घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। इस मामले में भी अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिवार वालो के ब्यान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिदुंओ की भी जॉच की जा रही है, और जॉच पूरी होने के बाद ही कारणो का खुलासा होगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जागेगी।
खेलते समय चौथी मंजिल से गिरकर एयफोर्सकर्मी के तीन साल के मासूम बेटै की मौत
आपके विचार
पाठको की राय