भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को लॉकडाउन होने के बाद भी वेबसीरीज की शूटिंग जारी थी जहॉ भारी भीड जमा होने की सूचना पर पहुची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगो को खदेड दिया। बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए प्रशासन की अनुमति भी नहीं मिली है। इस दौरान शूटिंग देखने के लिए बडी संख्या मे  लोग यहॉ जमा हो गए जिसकी जानकारी मिलने के बाद एमपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शूटिंग बंद कराते हुए लोगों को पार्क से खदेड़ दिया। मामले मे पुलिस शुटिंग युनिट से जुडे मुख्य व्यक्ति के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज करने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार चिनार पार्क में गांधी वर्सेस गोडसे वेबसीरीज की शूटिंग चल रही थी। इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं। रविवार को शूटिंग के दौरान वह तो नहीं आए थे, लेकिन उनकी टीम शूटिंग करवा रही थी। एमपी नगर पुलिस ने बताया, चिनार पार्क में दोपहर में काफी लोगों के जमा होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां एक वेबसीरीज की शूटिंग जारी रही थी। पुलिस ने तुरत ही भीड को वहां से खदेड़कर बाहर कर दिया। इसके बाद शूटिंग करने वालों को भी पुलिस अपने साथ थाने ले गई, जहॉ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक भोपाल में जो टीम मुंबई से आई है, उसने स्थानीय वैभव सक्सेना नाम के व्यक्ति के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है। इसके बाद भी लॉकडाउन के दौरान भीड़ जुटाकर और बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के शूटिंग की जा रही थी। इस कारण वैभव सक्सेना के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।