भोपाल : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 21 जून से 'वैक्सीनेशन का महा-अभियान पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर प्रारंभ हो रहा है। कोविड-19 महामारी के दौर में स्वयं, अपने परिवार और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है। वैक्सीनेशन का कार्य देश के साथ हमारे प्रदेश में भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।
श्री परमार ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों सहित प्रदेशवासियों से 'वैक्सीनेशन के महा-अभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करवाकर प्रदेश को सुरक्षित रखने के सरकार के इस कार्य में सहभागी बने। खुद भी वैक्सीन ले और दूसरों को भी प्रेरित करने का कार्य करें। वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करते हुए अपने जीवन की निरंतरता बनाए रखें। हम सभी लोग सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। यही मेरी शुभकामनाएँ है।