भोपाल : लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का मुख्य-लक्ष्य रोजगार गतिविधियों का अधिकाधिक सृजन है। इसके लिए गठित अंत-र्विभागीय समूह द्वारा कार्य-योजना तैयार कर कार्य प्रारम्भ कर दिए गये हैं। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की है कि इनकी नियमित समीक्षा की जायेगी। इससे राज्य शासन के एक लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लक्ष्य को शीघ्रता से प्राप्त किया जाएगा। मंत्री श्री भार्गव रोजगार समूह की बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लगाए गये कोरोना कर्फ्यू से रोजगार, स्व- रोजगार क्षेत्र पर हुये असर का सामना करने के लिए राज्य शासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के तहत श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा रोजगार मूलक गतिविधियों का रोडमेप तैयार कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।

श्रम विभाग द्वारा कोविड-19 की प्रथम लहर के बाद ही प्रवासी श्रमिक पोर्टल प्रारम्भ कर दिया गया था। इसके साथ ही जून 2021 से रोजगार सेतू पोर्टल प्रारम्भ कर श्रम कानूनों को भी सरल बनाया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले छोटे व्यवसाइयों की मदद के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पारम्परिक उत्पादों के लिए ई-कामर्स प्लेट फार्म तथा स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की ऑन-लाइन मार्कैटिंग की व्यवस्था की गई है।

सूचना प्रौद्योगिक विभाग द्वारा सिंगल विडों, डिजिटल लॉकर्स पोर्टल तथा आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है।

टूरिज्म के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए टूरिज्म इंस्टिटयूट में हॉस्पिटिलिटी कोर्स को सम्मिलित कराने की कार्रवाई की गई।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा जिला स्तरीय विशेषताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 'वन डिस्टिक्ट-वन प्रोडेक्ट' प्रमोसन प्लान पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही वाराणासी - मुंबई औद्योगिक कॉरीडोर, इंदौर- विशाखापट्नम औद्योगिक कॉरीडोर का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश में 20 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की कार्रवाई की जा रही है।

इन गतिविधियों से प्रदेश से बड़े स्तर पर स्व-रोजगार गतिविधियाँ का सृजन होगा।