भोपाल : मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री निकुंज श्रीवास्तव द्वारा जल प्रदाय और सीवरेज योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी। प्रबंध संचालक द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता के साथ कार्यों में तेजी लायें साथ ही परियोजना के क्रियांवयन में लम्बित समस्याओं का शत-प्रतिशत समय सीमा में निराकरण सुनिश्चत हो। श्री श्रीवास्तव ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि रोड़ रेस्टोरेशन के कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाये, जिससे बारिश में नागरिकों को असुविधा न हो। प्रबंध संचालक ने परियोजना प्रबंधकों को निर्देश दिये कि वे अपने मुख्यालयों में रहते हुए जिला प्रशासन के साथ सतत् समन्वय रखें। उन्होंने कहा कि योजना के विभिन्न कार्य स्थलों का नियमित निरीक्षण करें एवं सुरक्षा मापदंडों का विषेषतौर पर ध्यान रखें।
श्री निकुंज श्रीवास्तव ने परियोजना अतंर्गत निर्माण किए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसरों में अंकुर कार्यक्रम के तहत व्यापक वृक्षारोपण के निर्देष देते हुए कहा कि यह कार्य अगामी 15 दिवस में अभियान चलाकर पूर्ण किया जाये। इसकी जानकारी वायुदूत मोबाईल एप पर भी अपलोड की जावे। रोपित पौधों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के निर्देष भी प्रबंध संचालक द्वारा दिए गये। बैठक में कंपनी के अतिरिक्त प्रबंध संचालक रोहित सिंह, प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत, सलाहकार फर्म के प्रतिनिधि सहित वर्चुअल माध्यम से परियोजना प्रबंधक और अन्य अधिकारी शामिल हुए।