भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने 21 जून 2021 से प्रारम्भ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के महा-अभियान में आम नागरिकों से भागीदार बनकर अभियान को सफल बनाने की अपील की है। कोविड-19 के प्रभाव से बचाव के लिए वैक्सीन को एक सुरक्षा कचव बताते हुए राज्यमंत्री ने कहा है कि इस अभियान में वैक्सीन लगवाने, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने, दिव्यांग एवं बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर तक लाने-ले जाने जैसे कार्यों में अपना योगदान हर नागरिक को सुनिश्चित करना चाहिए।
राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा है कि 18 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए निश्चित ही लाभदायी होगा। उन्होंने कहा है कि कोविड अनुकूल व्यवहार से भी हम स्वयं एवं आसपास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता जरूरी है, जो जन-भागीदारी से सुनिश्चित होती है।