लंदन । पिछले शोध में बताया गया था कि कोविड-19 बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से फैलती है। इसके बाद और भी कई रिसर्च आई जिसमें बताया कि कोविड सतह और हवा से भी फैलता है, जबकि ताजा शोध में लोगों की लंबी दाढ़ी को भी घातक वायरस का फैक्टर माना जा रहा है। मालूम हो कि जहां कुछ लोगों की दाढ़ी कोरोना लॉकडाउन के दौरान बढ़ गई तो वहीं तमाम को लॉन्ग बियर्ड रखने का शौक भी है। लेकिन डॉक्टर्स अब इसे कोरोना काल में जोखिम भरा बता रहे हैं।लंबी दाढ़ी से कोविड फैलने को लेकर अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के सदस्य डॉक्टर एंथनी एम रॉसी का कहना है कि यदि किसी की दाढ़ी काफी घनी है और बड़ी तो उसमें मास्क फिट नहीं आते हैं। इसलिए आपका मुंह- नाक सही से कवर नहीं हो पाता है और ऐसे में वायरस आपके अंदर आसानी से प्रवेश कर लेता है। एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी दाढ़ी रखने वाले न सिर्फ खुद के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं बल्कि उनकी वजह से दूसरे भी कोविड से संक्रमित हो सकते हैं।मामले को लेकर सीडीसी का कहना है कि दाढ़ी के बाल फिल्टर का काम नहीं करते, क्योंकि इनकी गहराई कम होती है और वे बेहद बारीक कीटाणुओं को नहीं रोक सकते। सीडीएस ने माना कि दाढ़ी के घने बाल होने की वजह से मास्क के जरिए वायरस लीकेज होने के आसार 20 से 1,000 गुना तक बढ़ जाते हैं। एजेंसी का कहना है कि बेहतर होगा अगर लोग कोविड पीरियड में क्लीन शेव ही रहें। आपको बता दें कि पहले भी सी़डीएस दाढ़ी को लेकर एक सूचना जारी कर चुका है।नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने फोटो (इंफोग्राफिक) जारी कर बताया था कि कैसे अलग-अलग दाढ़ी का स्टाइल फेस मास्क के प्रभाव को कम कर देता है। यह चार्ट साल 2017 में जारी किया गया था। इसके बाद सीडीसी ने 2020 में भी लंबी दाढ़ी रखने वालों को चेतावनी दी थी। क्योंकि घनी दाढ़ी वाले लोग ठीक से मास्क कैरी नहीं कर पाते। यानी आपके मुंह पर जितने अधिक बाल होंगे, मास्क के फिट होने में उतनी ही मुश्किल आती है। यही वजह है कि दाढ़ी कटवाने की सलाह दी जाती है। मालूम हो कि वैक्सीनेशन के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है और ऐसे में अब कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, सरकारों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है।
लंबी दाढ़ी वालों को कोरोना का ज्यादा खतरा
आपके विचार
पाठको की राय