मुम्बई । भारत के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से युवा खिलाड़ियों का रुझान एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट की ओर बढ़ेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल शुक्रवार से साइथेम्प्टन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। लक्ष्मण ने कहा यह खिताबी मुकाबला युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की तरफ आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, मुझे अभी भी याद है जब कपिल पाजी ने साल 1983 में विश्व कप उठाया था तो हमारे देश के मुझ सहित ढेरों युवाओं ने क्रिकेट को एक पेशे के तौर पर अपनाने का फैसला किया था क्योंकि उस समय देश में पेशेवर क्रिकेट का चलन शुरु नहीं हुआ था।
साथ ही कहा,‘जब महेन्द्र सिंह धोनी ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता तो बहुत से युवाओं ने टी20 फॉर्मेट को अपना लिया और अब टी20 का युवाओं में भारी क्रेज है। विराट और विलियम्सन युवा खिलाड़ियों के आदर्श हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट को ऊंचा रखा है। मैं उम्मीद करूंगा कि दोनों अच्छा खेलें, दोनों टीमें अच्छी प्रतिस्पर्धा करें और उनके से एक विजेता बने। मुझे विश्वास है कि काफी सारे युवा इस टेस्ट के बाद लाल गेंद की ओर बढ़ेंगे। लक्ष्मण ने कहा, मुझे लगता है कि यह अल्टीमेट टेस्ट होगा जैसा पूर्व कैरिबियाई गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट आपके चरित्र का असली टेस्ट है। यह हर व्यक्ति के हर पहलू का निर्माण करता है, यह आपकी शारीरिक और मानसिक क्षमता की परीक्षा लेता है और आपको आपके कम्फर्ट जोन से बाहर निकालता है। मेरा माना है कि डब्ल्यूटीसी का प्रारुप इस मैच के बाद और लोकप्रिय हो जाएगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल से टेस्ट क्रिकेट का क्रेज बढ़ेगा
आपके विचार
पाठको की राय