मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें तापसी पन्नू एक नए अवतार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्हें खूब सराहा जा रहा है। इस फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों हैं। 'हसीन दिलरुबा' का क्रेडिट भी उन्हें ही दिया जा रहा है। लेकिन, फिल्म के स्क्रीनराइटर नवजोत गुलाटी को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई। नवजोत गुलाटी ने कहा कि 'अगर आप सेलिब्रिटी स्क्रिप्टराइटर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं तो किसी जान पहचान के निर्माता से शादी कर लीजिए।'
नवजोत ने अपने कमेंट के जरिए कनिका ढिल्लों के पति हिमांशु शर्मा की ओर इशारा किया है, जो खुद एक सेलिब्रेटेड राइटर हैं। हिमांशु शर्मा आनंद एल रा के करीबी दोस्त हैं। हिमांशु 'हसीन दिलरुबा' के निर्माताओं से भी एक हैं। वहीं, कनिका ने नवजोत गुलाटी के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'और श्रीमान नवजोत गुलाटी आप जैसे लेखकों के कारण, जो किसी चीज़ में अपनी मूर्खता दिखाते हैं, अन्य बहुत योग्य लेखकों को शीर्ष में जगह नहीं मिलती है जैसा कि उनका अधिकार है। शर्म की बात है।' इससे पहले भी एक अन्य ट्वीट में कनिका ने नवजोत गुलाटी के बयान की निंदा की थी। वहीं 'हसीन दिलरुबा' की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी नवजोत गुलाटी का कमेंट पसंद नहीं आया।
नवजोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तापसी ने कहा कि 'किसी महिला और उसके काम का क्रेडिट उसे नहीं देना चाहिए, जहां या जिससे वह शादी करती है। आपके अंदर महिलाओं के लिए इतनी कड़वाहट है कि आप उसकी सफलता को हजम ही नहीं कर सकते।' बता दें, हसीन दिलरुबा 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म लव ट्रायंगल पर बेस्ड है। जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। तापसी के साथ ही इस फिल्म में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिका में हैं।