अहमदाबाद | अहमदाबाद मंडल के गांधीधाम-भुज सेक्शन के आदिपुर और अंजार स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 09 ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य हेतु 18 जून 2021 से 60 दिनों के लिए बंद रहेगा। सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान समीप वाले (ROB) रोड ओवर ब्रिज से आवागमन कर सकेंगे।