अहमदाबाद | भीषण गर्मी और उमस के बीच बुधवार को राज्य की कई तहसीलों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया| 24 घंटों में राज्य की 90 तहसीलों में बारिश हुई| जिसमें सबसे अधिक आणंद में ढाई और खेडा के वसो में 2.4 ईंच जितनी बारिश हुई| अहमदाबाद में बुधवार को दिनभर आसमान में बादलों का जमावडा रहा और देर शाम गरज के साथ तेज बारिश होने से शहर के कई निचले इलाकों मे जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं| बारिश होने से गर्मी और उमस से परेशान लोगों के थोड़ी राहत जरूर मिली है| अहमदाबाद में करीब दो घंटे में औसत पौने ईंच बारिश हुई| सबसे अधिक शहर के पूर्वी क्षेत्र मेम्को में 3 ईंच और नरोडा में ढाई बारिश होने से पूरा क्षेत्र पानी पानी हो गया| कुछ ऐसी ही स्थित शहर के अन्य इलाकों में दिखी| वहीं सूरत जिले की ओलपाड और मांगरोल में मूशलाधार बारिश हुई| जबकि किम, कोसंबा,पालोद, कठोदरा, तरसाडी इत्यादि में छुटपुट बारिश हुई| कई जगह तेज हवा के साथ बारिश होने की खबर है| मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात में अगले तीन बारिश होने की संभावना है| दक्षिण गुजजरात के नवसारी और तापी जिले में बारिश हुई है| नवसारी के जलालपोर समेत कई जगह मध्यम बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई| हांलाकि किसानों को अब भी बुवाई योग्य बारिश की दरकार है| तापी जिले के व्यारा, वालो और डोलवण इत्यादि में बारिश हुई है| कई मध्यम तो कहीं भारी बारिश हुई| गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बीते दिन ही आज यानी गुरुवार से रविवार तक अहमदाबाद समेत उत्तर गुजरात के अलग अलग जिलों में हलके से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की थी| मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को साबरकांठा, दाहोद, अरवल्ली, महीसागर और कच्छ में, शुक्रवार को अहमदाबाद, आणंद, कच्छ, शनिवार को अहमदाबाद, गांधीनगर, खेडा, आणंद और रविवार को दाहोद व पंचमहल में प्रति घंटे 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है|
24 घंटों में राज्य की 90 तहसीलों में बारिश, रविवार तक रहेगा बरसाती मौसम
आपके विचार
पाठको की राय