अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव के आडे अभी डेढ़ साल का समय बाकी है| लेकिन भाजपा और कांग्रे समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अभी तैयारियां शुरू कर दी हैं| राजनीतिक दलों के साथ ही विभिन्न समाज भी इस तैयारियों में जुट गए हैं, राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनके समाज का हो| पाटीदार समाज पहले ही राज्य में अगला मुख्यमंत्री पाटीदार समाज से बनाए जाने की मांग कर चुका है| अब करणी सेना ने किसी क्षत्रिय को मुख्यमंत्री बनाएजाने की इच्छा जाहिर की है और इसके लिए कई क्षत्रिय नेताओं के नाम भी दिए हैं| इन नामों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला, मौजूदा शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल और भाजपा नेता आईके जाडेजा शामिल हैं| इन नेताओं में किसी एक को मुख्यमंत्री बनाए जाने की करणी सेना के अध्यक्ष ने मांग की है| गौरतलब है कि हाल ही में राजकोट के कागवड स्थित खोडलधाम में लेउवा और कडवा पाटीदार नेताओं की बैठक हुई थी| बैठक में मौजूद खोडलधाम के प्रमुख नरेश पटेल ने बड़ा दिया था| नरेश पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 2022 में पाटीदार समाज का कोई मुख्यमंत्री बने ऐसी इच्छा है| नरेश पटेल ने कहा कि हम 100 प्रतिशत चाहते हैं कि पाटीदार समाज का कोई मुख्यमंत्री बने| उन्होंने यह भी कहा था कि पाटीदार समाज का जो अधिकार है, उसके बारे में सरकार के समक्ष पेशकश करेंगे| इस मौके पर नरेश पटेल ने आम आदमी पार्टी की तारीफ की थी और कहा कि यूं तो गुजरात में तीसरा मोर्चा कभी सफल नहीं रहा| लेकिन जिस प्रकार आम आदमी पार्टी अपने प्रयोगों में सफल रही है, उसे देखते लगता है कि 2022 के चुनाव में उसे फायदा जरूर होगा| मुख्यमंत्री को लेकर पाटीदार और क्षत्रिय समाज ने अपनी मांग रख दी है| आनेवाले दिनों में अन्य समाज भी ऐसी मांग को लेकर सामने आ सकते हैं|