उल्हासनगर। सिंधी समाज का आस्था का केंद्र कहे जाने वाले साईं वसणशा दरबार के गादीसर श्री परमानन्द जग्यासी जी का हाल ही में निधन हो गया था जिसके बाद उनकी उत्तरदायित्व गद्दी पर उनके सुपुत्र संत श्री कालिदास जग्यासी जी को बिठाया गया जो सनातन धर्म की पारिवारिक और समाज की मर्यादा है। कार्यक्रम में परमपुज्य श्री महामंडलेश्वर श्री हँसराम उदासीन जी ने गरिमामय उपस्थित दी। अखिल भारतीय साधु समाज की कार्यकारिणी बैठक कल शाम 6 से 8 बजे तक उक्त स्थल पर हुई। समस्त सन्तो की उपस्थिति गरिमामय रही। इस अवसर पर साई श्री उदय शदाणी जी, श्री स्वामी पुज्य अनन्तपुरी गोस्वामी जी, एवं  समस्त सन्तो की उपस्थिति रही। समस्त कार्यक्रम के साथ ही 16 जुन को साई वसणशा दरबार उल्हासनगर में भोग साहेब का कार्यक्रम सपन्न हुआ जिसमे कई शहरो के पूज्यनीय संत महापुरुष एवं साध संगत उपस्थित रहे. आपको बता दें कि साई वसणशा दरबार के गादीसर साई परमानंद जग्यासी जी 4 जुन की सुबह 5 बजे देवलोक को प्राप्त हुए थे।