अहमदाबाद | उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गुरुवार को भरुच और खेडा जिले में 158 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का गांधीनगर से वर्च्युली लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ मंत्र को चरितार्थ कर जन सुखाकारी विकास कार्यों के जरिए जनता का विश्वास संपादित करने राज्य सरकार कटिबद्ध है| राज्य में कोरोना के कठिर दौर में विकास यात्रा को रुकने नहीं दिया और राज्यभर में रु. 15 से 17 हजार करोड़ के सड़क-आवास विभाग के विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं| भरुच स्थित नर्मदा मैया ब्रिज का जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा| उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण भरुच जिले में अंकलेश्वर स्थित गडखोल में रु. 84 करोड़ की लागत से ऑवरब्रिज के निर्माण से स्थानीय लोगों और परिवहन सरल होगा तथा समय और ईंधन की भी बचत होगी| इसी तरह पवित्र तीर्थ स्थल पर डाकोर में लाखों श्रद्धालु राजा रणछोड़राय का दर्शन करने आते हैं| डाकोर जंक्शन पर वर्षों से ट्रैफिक समस्या थी, जिसके नियंत्रण के लिए रु. 73 करोड़ के खर्च से फ्लाई ऑवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा| साथ ही उमरेठ में रु. 1.50 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सर्किट हाउस भी लोगों के लिए उपयोगीसाबित होगा| नितिन पटेल ने कहा कि अतीत न हुए हों, ऐसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकास कार्य राज्य सरकार कर रही है| नतीजतन राज्य के नागरिकों की सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है| गांवों में कच्ची सड़कों को पक्की बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ज्यादातर गांव को जोड़ लिया गया है| जिसके निर्माण से ग्रामीणस्तर पर परिवहन सुविधा और मजबूत होगी| उन्होंने कहा कि भरुच जिले में मीठे पानी का स्रोत प्राप्त करने के लिए भाडभूत बेरेज का काम शुरू करने के साथ ही अंकलेश्वर-राजपीपला सड़क का रु. 100 करोड़ के कार्य का टेंडर भी मंजूर कर दिया गया है| भरुच-श्रवण सर्कल पर ट्रैफिक समस्या के निपटारे के उद्देश्य से ऑवरब्रिज के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है|