नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल का एक ऐसा इंग्लिश खिलाड़ी जिसे टीम में एक शुद्ध बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था। मगर इस बल्लेबाज ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों की छुंट्टी कर दी, यहीं नहीं ये गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बन चुका है और उसकी फिरकी के आगे सभी बल्लेबाजों के बल्ले की धार कुंद पड़ गई है।
मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की रातों की नींद उड़ाने वाले ये खिलाड़ी हैं मोइन अली। मोइन को टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है टीम के कोच भी ये बात साफ तौर पर कह चुके हैं कि मोइन बेशक सीरीज में गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं मगर टीम में उनकी हैसियत एक बल्लेबाज की ही है। चलिए अब बात करते हैं कि आखिरकार ये साधारण गेंदबाज या फिर कह लीजिए कि टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी आखिरकार इतना असरदार कैसे बन गया। मोइन अब तक इस सीरीज में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा साउथैंपटन और मैनचेस्टर में इंग्लैंड की टीम इंडिया पर मिली जीत में इनकी अहम भूमिका रही। साउथैंपटन टेस्ट में मोइन ने पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर ही तोड़ दी और ये टेस्ट इंग्लैंड ने 266 रन से जीता। इसके अलावा मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में मोइन ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को पारी और 54 रन की जीत दिलाने में असरदार भूमिका निभाई। ऐसा नहीं है कि मोइन ने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने भारत के लगभग सभी दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया। फिलहाल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड भारत से 2-1 से आगे है और जिन दो टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली उन दोनों टेस्ट को हीरो कहीं ना कहीं मोइन अली भी रहे। अब जाहिर तौर पर भारतीय खेमा इस बात पर मंथन कर रहा होगा कि मोइन अली की गेंदबाजी से कैसे निपटा जाए तो दूसरी तरफ इंग्लिश टीम इस बात से खुश होगी कि मोइन जैसे पार्ट टाइम स्पिनर के आगे ही टीम इंडिया का बुरा हाल है।
आया था बनके बल्लेबाज, बन गया गेंदबाज और फिर...
आपके विचार
पाठको की राय