भोपाल । राजधानी भोपाल में स्‍थित वन विहार नेशनल पार्क गुरुवार से पर्यटकों के लिए पुन: खुल जाएगा। पर्यटक सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक पार्क की सैर कर सकेंगे। प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने की वजह से पार्क बंद किया था। अब स्थिति नियंत्रण में है, इसलिए पार्क को पुन: खोला जा रहा है। प्रबंधन ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। पार्क में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को तय समय में बाहर निकलना होगा। ऐसे पर्यटक जो तय समय पर बाहर नहीं निकलेंगे, उन्हें कार्रवाई के दायरे में लेंगे। सड़क के आसपास टहलने वाले वन्यप्राणियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के प्रयास नहीं करने होंगे। उनकी तरफ कंकड़ नहीं फेंक सकेंगे। उन्हें किसी तरह खाने की वस्तु नहीं दी जा सकेगी। बाड़े के अंदर कुछ भी फेंकना या डालना प्रतिबंधित होगा। गौरतलब है कि तीन माह पहले वन विहार में 'नाइट सफारी' की भी शुरुआत की गई थी, जिसके तहत पर्यटक शाम सात से रात 10:00 बजे तक यहां सैर करते हुए वन्‍यप्राणियों के दीदार का आनंद ले सकते थे। फिलहाल इस सेवा को स्‍थगित रखा गया है। पार्क के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि पर्यटकों को समूह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पर्यटकों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों को कार्रवाई के दायरे में लिया जाएगा। पर्यटकों को मास्क का उपयोग करना होगा। शारीरिक दूरी का भी ख्‍याल रखना होगा।