गाजियाबाद। विदेश जाने वाले लोगों को वैक्‍सीन लगाने के लिए संयुक्‍त अस्‍पताल संजय नगर में अलग सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर दूसरी डोज 84 दिनों की जगह 28 दिन में लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि विदेश जाने वाले लोगों को कोविशील्ड की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।ऐसे में विदेश जाने वाले लोगों की परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए केन्‍द्र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके लिए कोविन एप पर खुद अथवा केंद्र आने पर स्पेशल कैटेगरी में रजिस्‍ट्रेशन कराना अनिवार्य है। साथ ही पोर्टल पर वैक्‍सीन लगवाने वाले को पासपोर्ट, वीजा, आधार कार्ड एवं पहली डोज का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। इसके बाद वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। इस संबंध में गाजियाबाद के सीएमओ डा एनके गुप्‍ता ने बताया कि संयुक्‍त अस्‍पताल में स्‍पेशल सेंटर बनाया गया है, जहां पर लोग वॉकइन वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। जिले के 5,80,844 शहरी लोगों ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 16 जनवरी से लेकर अब तक 1,77,180 रूरल  क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। वर्क प्लेस पर 5,536 ने 860 महिलाओं और 665 पैरेंट्स ने वैक्सीन लगवाई है। जिले में इस सप्ताह का टीकाकरण का लक्ष्य 6000 हजार लोगों का है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की केवल 3000 डोज ही उपलब्ध है। ऐसे में सरकारी केंद्रों की संख्या 110 से घटाकर 60 कर दी गई है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन न मिलने की वजह से टीकाकरण में तेजी नहीं आ पा रही है।