अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर आणंद में तारापुर हाईवे पर बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना में 10 लोगों की मौत पर दु:ख जताया है| पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा ‘गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दु:खी हूं| उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दुर्घटना में खो दिया है| पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को रु. 2-2 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी|’ बता दें कि बुधवार की सुबह आणंद जिले के तारापुर हाईवे पर इंद्रणज के निकट ट्रक और ईको कार के बीच हुई दुर्घटना में 3 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी| सूरत से अजमेरी परिवार भावनगर जा रहा था| इस हादसे में 5 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हुई है|