पटना । राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को अगवा कर उसकी जबरन शादी करा दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नालंदा जिले के हिलसा में छापेमारी कर अपहृत युवक शशि कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार की देर रात फतुहा थानाक्षेत्र के शिवचक गांव निवासी सुधीर कुमार का 19 वर्षीय पुत्र शशि कुमार अपने चचेरे भाई शैलेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के घर देवरसौकी जा रहा था। इसी दौरान भिखुआ स्थित फोरलेन पर बोलेरो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा शशि को जबरन उठाए जाने के बाद शैलेश ने तत्काल पूरे मामले से शशि के परिजनों और पुलिस को अवगत कराया। बताया जा रहा है कि शशि के अपहरण की सूचना मिलते ही शशि के परिजन तत्काल थाने पहुंचे और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। यह मामला सामने आते ही पुलिस ने शशि के परिजनों से मिले कुछ इनपुट के आधार पर सघन छापेमारी अभियान चलाया और नालंदा जिले के हिलसा स्थित एक मंदिर में छापेमारी कर शशि को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि, तब तक शादी की प्रक्रिया खत्म हो चुकी थी और लड़का-लड़की परिणय सूत्र में बंध चुके थे।
बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस को दिग्भ्रमित करने को लेकर बोलेरो सवार बदमाश शशि को लेकर पहले मसौढ़ी की ओर भागे और उसके बाद नालंदा जिले के हिलसा पहुंचकर एक मंदिर में जबरन उसकी शादी करवा दी। पुलिस ने कहा कि लड़की भिखुआ गांव की निवासी बताई जाती है। पूरे मामले में पुलिस ने वरीय अधिकारियों का हवाला देकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
बिहार में बदमाशों ने युवक को अगवा कर कराई जबरन शादी, दो गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय