अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव के आडे भले ही करीब डेढ़ साल का वक्त बाकी है, परंतु राजनीतिक दलों में आवाजाही तेज हो गई है| भरुच में भाजपा युवा मोर्चा के 150 जितने कार्यकर्ताओं ने भगवा छोड़ आप की टोपी धारण कर ली| भरुच की एक होटल में हुई आप की बैठक में भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता और मानव सेवा संस्था के युवा नेता अभिषेक गोहिल अपने 150 समर्थकों के साथ आप में शामिल हो गए| बैठक में मौजूद आप के प्रदेश सहसंगठन सचिव हरेश जोगराना, जिला प्रभारी केपी शर्मा, जिला प्रमुख जयेन्द्रसिंह राज समेत उपस्थित नेताओं ने अभिषेक गोहिल ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली| भरुच जिला प्रमुख जयेन्द्रसिंह राज ने अभिषेक गोहिल समेत उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया| आप में शामिल हुए अभिषेक गोहिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीति और विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन की है| बता दें कि सोमवार को अहमदाबाद आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था| केजरीवाल ने अहमदाबाद में पार्टी के प्रदेश कार्यालय का उदघाटन भी किया| इसी दिन पूर्व पत्रकार इसूदान गढ़वी ने आप जॉइन की थी|
भाजपा युवा मोर्चा के 150 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल
आपके विचार
पाठको की राय