पूर्णिया । बिहार के पूर्णिया के कस्बा थाना के मोहिनी आदिवासी टोला में डायन के आरोप में दो महिला और एक नाबालिग लड़की को रातभर बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने तीनों को मैला घोलकर पिला दिया। इस बाबत पीड़िता ने कस्बा थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता का आरोप है कि उनके फुफेरे भाई की नवविवाहिता पत्नी बीमार हुई थी। वो लोग जब उसे देखने के लिए उनके घर गए तो महिला और उनके परिजनों ने उन पर डायन होने का आरोप लगाया और कहा इन्हीं लोगों ने जादू टोना कर महिला को बीमार कर दिया। 
महिलाओं का कहना है कि इसके बाद 10-12 लोगों ने मिलकर तीनों को अपने घर में बांध दिया और रात भर उनकी पिटाई की। इसके बाद सुबह में जबरन नाबालिग बच्ची समेत तीनों महिलाओं को मैला घोलकर पिला दिया। पीड़िता ने कस्बा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की। इसके बाद थाना से पुलिस गांव पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 
थाना प्रभारी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बाबत कस्बा थाना में कांड संख्या 115/21 के तहत डायन बिसाही एक्ट समेत कई धाराओं में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना के बाद से बाकी आरोपी फरार हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।