नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाता धारकों को जरूरी अलर्ट जारी ‎किया है। बैंक ने बताया कि 17 जून को बैंक की खास सर्विस काम नहीं करेगी1 बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय पर अपग्रेड करता रहता है, जिससे ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं आसानी से मिल सके। बैंक ने ट्वीट करके ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि 17 जून को 00.30 बजे से 02.30 बजे तक मेंटेनेंस का काम करेगा, ‎जिससे ग्राहक दो घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप, योनो लाइट और यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एसबीआई योनो एक इंटिग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए यूजर्स कई तरह की सुविधाओं का फायदा उठा सकता है। बता दें ग्राहकों को वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या मेडिकल बिल का पेमेंट करने की भी सुविधा मिलती है। देश भर में एसबीआई के 22 हजार से अधिक ब्रांचेज और 58 हजार से अधिक एटीएम, सीडीएम का नेटवर्क है। बैंक के 8.5 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और 1.9 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा बैंक के इंटीग्रेटेड डिजिटल एंड लाईफस्टाईल प्लेटफॉर्म योनो को लोग पसंद कर रहे हैं और इसके अब तक 7.4 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं। इस समय एसबीआई में योनो के 3.45 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इस पर हर दिन करीब 90 लाख लॉग इन होते हैं। दिसंबर 2020 तिमाही में एसबीआई ने 15 लाख से अधिक खाते योनो के जरिए ही खोले हैं।