जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वी जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के संयुक्त कार्यक्रम के अंत्तर्गत शहरी क्षेत्रों एवं निकायों में 21 जून से पौधारोपण किये जाने के सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में खान ने शिक्षा विभाग,आवासन, वन विभाग, नगर निगम के अधिकारियों से 21 जून को की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जयपुर शहर पिंकसिटी के नाम से विख्यात है, लेकिन इसे ग्रीन सिटी के रूप में बनाये जाने का लक्ष्य यदि बना लिया जाये तो पौधारोपण अभियान को गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गांधी वाटिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बा-बापू वन की स्थापना की जाये। प्रत्येक वाटिका में कम से कम 150 पौधे लगाये जाये। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक मार्ग के किनारे या सडकों के डिवाइडर के बीच एवं खाली उपखण्डों, सार्वजनिक स्थलों में भी सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
पिंकसिटी को ग्रीनसिटी बनाया जाये-इकबाल खान
आपके विचार
पाठको की राय