जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने राम मंदिर की जमीन खरीद में कथित गड़बड़ी के मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, राजस्थान की जनता ने आस्था के साथ राम मंदिर निर्माण में देशभर में सर्वाधिक योगदान दिया था, लेकिन चंदे के गबन की खबरों से आमजन की आस्था डिग गई है। 
  सीएम अशोक गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश के बंशी पहाड़पुर से अवैध खनन कर गुलाबी पत्थर राम मंदिर के लिए भेजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि हमने प्रयास किया कि इस पावन कार्य में अवैध तरीके से निकाला गया पत्थर न जाए। इसलिए हमने प्रयास कर यहां हो रहे पत्थर खनन कार्य को भारत सरकार से वैधता दिलवाई। भरतपुर जिले का बंशी पहाड़पुर गुलाबी पत्थर के लिए प्रसिद्ध है और राम मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण इमारतों के निर्माण में यहां के पत्थर का इस्‍तेमाल किया गया है। गहलोत ने कहा कि मंदिर निर्माण जैसे पावन कार्य में ट्रस्ट द्वारा ही आर्थिक हेर-फेर की अनैतिक गतिविधियां किए जाने से देशभर के श्रद्धालु बेहद आहत हैं। कोई सोच नहीं सकता था कि मंदिर निर्माण जैसे पवित्र काम में भी लोग घोटाले करने लगेंगे। सीएम गहलोत ने मांग की है कि केन्द्र सरकार अविलम्ब इस मामले की जांच करवाए, ताकि लोगों की आस्था और विश्वास बना रहे और देशवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों को सजा मिल सके।