अजमेर। राजस्थान के अजमेर की एक युवती ने अपने लंबे बालों को कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिये दान कर दिया है। इससे पहले भी एक युवती ऐसा कर चुकी है। इन युवतियों ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे भी पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिये आगे आयें। अजमेर की बेटी वर्षा कुमावत ने पितृ सत्तात्मक समाज की परंपरा को चुनौती देते हुए अपने बाल कैंसर पीड़ित मरीजों के कल्याण के लिए काम करने वाली गुजरात की एक संस्था को डोनेट किये हैं। अपने इस फैसले से उत्साहित वर्षा बताती है कि उन्होंने अपने बाल डोनेट करने का फैसला 2019 में ही कर लिया था। लेकिन पहले उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं थी। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसके बारे में जानकारी जुटाई।
वर्षा के इस फैसले में उनके परिवार का भी पूरा सहयोग मिला। वर्षा से पहले अजमेर की एक और बेटी रीवा ने भी साल 2019 में मुंबई की एक संस्था को अपने बाल डोनेट किये थे। रीवा को जब वर्षा के बारे में पता चला तो उन्हें भी बेहद खुशी हुई। रीवा ने अजमेर में धीरे धीरे बढ़ रहे इस नेक काम को जल्द ही संगठित रूप से कर समाज में जनचेतना जागृत करने की इच्छा भी जताई। रीवा मेयो गर्ल्स की छात्रा है। बालों को महिलाओं के सौंदर्य का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। यदि परिजनों का सहयोग हासिल हो तो लड़कियां किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है। वर्षा और रीवा अपने इस फैसले से काफी खुश हैं। सच भी है कि किसी दूसरे के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए उठाया गया हमारा एक छोटा सा कदम जीवनभर के लिए हमें खुशियों का पिटारा सौंप देता है।
अजमेर की युवती ने कैंसर पीड़ितों के लिये डोनेट किये अपने खूबसूरत बाल
आपके विचार
पाठको की राय