कोटा । कोचिंग सिटी कोटा में फल-सब्जी मंडी में स्थित एक व्यापारी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। हालांकि, बदमाशों का निशाना चूक गया और व्यापारी बच गया। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार, वारदात का शिकार हुआ व्यापारी कैलाश मीणा कोटा में थोक फल-सब्जी मंडी में कैलाश फ्रूट एंड वेजिटेबल कंपनी के नाम से आढ़त की दुकान चलाता है। कैलाश मीणा शहर के बल्लभबाड़ी कॉलोनी में रहता है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी वह फल सब्जी मंडी में दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आये। उन्होंने आते ही कैलाश मीणा का नाम जोर-जोर से पुकारते हुए उस पर उसकी जान लेने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने कैलाश पर ताबड़तोड़ 5 फायर किये लेकिन निशाना चूक जाने से वह बच गया। फायरिंग की घटना से सब्जी मंडी में सनसनी फैली गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर गुमानपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित तथा अन्य व्यापारियों से पूछताछ शुरू की।
व्यापारी कैलाश मीणा ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उस पर जिन बदमाशों ने फायरिंग की उन्हें भी वह पहचानता नहीं है। लेकिन उसने एक घटना का जिक्र करते हुए पुलिस को बताया कि 7-8 साल पहले इस्लामनगर में रहने वाले लोगों से उसका झगड़ा हुआ था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश सड़क पर खड़े होकर बेखौफ गोलियां दागता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फिलहाल हमलावरों में से एक की पहचान कर ली है। फिलहाल कोटा पुलिस की विशेष टीम आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।