कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी अगले चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं। तृणमूल कांग्रेस ने 2026 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव तक के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भारतीय राजनीतिक कार्रवाई समिति (आई-पैक) को बोर्ड में शामिल किया है। लोकसभा चुनाव में उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन के बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवा ली थी। 
विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें हासिल करने का दावा कर रही थी, लेकिन प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। पीके का अनुमान सच साबित हुआ और ममता तीसरी बार राज्य में मुख्यमंत्री बन गई हैं। अब विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं, लेकिन टीएमसी सूत्रों के अनुसार पीके और टीएमसी के बीच नाता बना रहेगा। सूत्रों प्रशांत किशोर का संगठन पहले की तरह ही टीएमसी के साथ काम जारी रखेगा। 
इसमें पीके का ऑफिस और उनकी मैदानी मौजूदगी भी शामिल है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब हाल ही में प्रशांत किशोर ने 'बैकरूम बॉस' या चुनाव प्रबंधक का रोल छोड़ने का दावा किया है। देखा जाए तो बंगाल विधानसभा चुनाव प्रशांत किशोर के लिए सबसे कठिन परीक्षा थी। पूर्वी राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। टीएमसी के कई शीर्ष नेता और बंगाल सिनेमा के जाने-माने चेहरे भी दीदी के खिलाफ भगवा ब्रिगेड को मजबूत करते नजर आए थे। इसके बाद भी टीएमसी बड़े बहुमत से सत्ता में पहुंचने में सफल रही तो इसमें प्रशांत किशोर का भी अहम हाथ रहा है।