हजारीबाग। हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीटीसी और मटवारी चौक के बीच स्थित शहर मशहूर न्यू फ्रंटियर बेकरी में सोमवार देर रात आग लग गयी। आगजनी की इस घटना में लाखों  का सामान जलकर खाक हो गया। बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार न्यू फ्रंटियर बेकरी में देर रात अचानक आग लग गयी और कुछ ही आग की लपटों ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि शार्ट सकिर्ट की वजह से यह आगजनी की घटना हुई। बेकरी में आग फैलता देखकर  आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल की गाड़ी आने तक लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग ने लपटे इतनी तेज थी की लोगों का प्रयास बेकार होता दिख रहा है आग अपना पैर पसार चुका था। 
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आने से लाखों की नुकसान हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग में जलकर लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि हजारीबाग में इस तरह के आग लगने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, जिसे देखकर दमकल विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।