उल्हासनगर। हाल ही में उल्हासनगर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद एक शख्स के शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है. दरअसल उल्हासनगर मनपा के कर्मचारी शांताराम चौधरी ने कोरोना वैक्सीबन की दूसरी डोज ली है. इन्होंने दावा किया है कि जबसे उन्होंचने कोरोना वैक्सी न की दूसरी डोज ली है तब से उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है. उल्हासनगर कैम्प 1 के गणगौर चौक में रहने वाले शांताराम चौधरी ने अपनी बात को साबित करने के लिए एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में शांताराम के शरीर में चम्मच, छोटी प्लेट और घर में इस्तेमाल की जाने वाली वाले बर्तन चिपके हुए दिखाई पड़ते हैं. इस घटना को मनपा प्रशासन ने संज्ञान में लिया. इस संदर्भ में मनपा के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाने ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि १३ जून को शांताराम चौधरी का प्राथमिक परीक्षण किया गया है. उन्होंने दो महीने पहले कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था. लेकिन प्राथमिक परीक्षण में ये बात नजर नहीं आई कि वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद उनके शरीर में कोई धातु चिपकता है. अब उनकी जांच सरकारी अस्पताल में करवाया जायेगा. जनसंपर्क अधिकारी ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि इसका टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है इसलिए बिना घबराहट के वे वैक्सीन लें.