
बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भारी जलसंकट, चार किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी
गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांसल के पोषक ग्राम बरसाती के निवासियों का कहना है कि वे चार-चार मील दूर से ग्रामीण पानी लाने को मजबूर हैं। कुछ ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत चक देवपुर के नारायणपुरा ग्राम का है। यहां पानी के लिये ग्रामीण घंटों मशक्कत करते हैं। गांव के रोड़िया बंजारा, संतोष बंजारा, हरिसिंह बंजारा सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द पेयजल की व्यवस्था गांव में नहीं हुई, तो वह गुना की ओर कूच करेंगे। सरकारी हैंडपम्प और ट्यूबवेल दम तोड़ चुके हैं, तो कुओं में पानी ही नहीं बचा है। ऐसे में 4 किमी दूर से पानी लाकर पी रहे है। खासकर बमोरी तहसील क्षेत्र के पिछडे़ इलाकों में लोगों को पानी के लिये काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों के मुताबिक जिन लोगों ने अपने घरों में प्रायवेट नलकूपों से कनेक्शन ले रखे हैं, उन्हें नलकूप संचालक प्रतिदिन बीस मिनट पानी देता है, वह भी सुबह 5 बजे से आठ बजे तक जब तक लाईट रहती है। मामले में आयोग ने कलेक्टर, गुना से 15 दिन में जवाब मांगा है।