जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत

जिला जेल गुना में अवैध शराब मामले में बंद कैदी की संदिग्ध मौत हो गई। घटना बीते  रविवार की है। रात को ही जेल स्टाॅफ उसे मृत हालत में जिला अस्पताल लाया, यहां सोमवार की सुबह पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। मामले में आयोग ने अधीक्षक, जिला जेल गुना व अन्य संबंधितों से जवाब मांगा है।