अधिकारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर ज़हर खाने वाले सीएसी ने दम तोड़ा

गुना में बीआरसीसी और एमएलबी स्कूल के सीएसी की कथित प्रताड़ना से परेशान होकर ज़हर खाने वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने बीते गुरूवार को भोपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सीएसी चंद्रमोलेश्वर श्रीवास्तव की मौत के बाद शिक्षाकर्मियों में शोक के साथ आक्रोश की लहर फैल गई। घटना को लेकर म.प्र. अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें घटना की उच्चस्तरीय जांचकर दोषी अधिकारी/कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञात हो कि एमएलबी स्कूल में पदस्थ सीएसी चंद्रमोलेश्वर श्रीवास्तव ने बीआरसी और स्कूल के पूर्व सीएसी की कथित प्रताडना से परेशान होकर गुरूवार को शिक्षा विभाग में ही ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल-100 के कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हालत लगातार बिगड़ने पर परिजन उन्हें भोपाल ले गये। जहां उनकी मौत हो गई। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना से 15 दिन में जवाब मांगा है।