मोहाली: दलीप ट्राफी में उत्तर क्षेत्र की कमान संभाल रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह को बुखार होने के कारण मोहाली में बुधवार से मध्य क्षेत्र के खिलाफ शुरू हो रहे सेमीफाइनल से हटना पड़ा है। हरभजन के हटने के बाद उपकप्तान गौतम गंभीर टीम की कप्तानी संभालेंगें।
पिछले 18 महीनों से टीम इंडिया के लिए नजरअंदाज किए गए हरभजन ने दलीप ट्राफी सेमीफाइनल से हटने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं एंटी बायोटिक दवाएं ले रहा हूं और कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाऊंगा। ऐसे समय में दलीप ट्राफी फाइनल से हटने से मैं निराश हूं।
हरभजन पिछले वर्ष दक्षिण क्षेत्र के साथ दलीप ट्राफी के संयुक्त विजेता रहे उत्तर क्षेत्र के कप्तान थे। कोच्चि में दोनों टीमों के बीच खेला गया फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ गया था। उत्तर क्षेत्र के मुख्य चयनकर्ता विक्रम राठौड़ ने बताया कि हरभजन की जगह कोई वैकल्पिक खिलाड़ी नहीं लिया जाएगा।