इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रभारी एवं मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां विमानतल पर कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का संचालन बड़ी चुनौती था।
विजयवर्गीय ने कहा चुनाव प्रभारी की कमान सभालने के बाद जब वह पहली बार हरियाणा पहुंचे तब उन्हें भाजपा के हरियाणा में सत्ता प्राप्ती की राह मुश्किल लगी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रणनीति के बाद वे आश्वस्त थे कि भाजपा अपने बूते सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा हमने पोलिंग बूथ मेनेजमेंट पर ध्यान दिया जिसका परिणाम आपके सामने है। उन्होंने कहा मैने मतदान दिनांक से एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत आलाकमान को हरियाणा विधानसभा में एक तरफ बहुमत मिलने की संभावना से अवगत करवा दिया था।
इंदौर पहुंचने पर विजयवर्गीय का पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने जगह जगह मंच बनाकर स्वागत किया। उनके नेतृत्व में हरियाणा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के प्रतिफल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद को उपहार स्वरुप दिए जाने की संभावना के प्रश्न पर उन्होंने कहा वह खुद को भाजपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता समझते है और वह अपने पद से पूर्णत: संतुष्ट है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव संचालन था बड़ी चुनौती: विजयवर्गीय
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय