जबलपुर : संस्कारधानी जबलपुर में बुधवार सुबह करीब 10.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब 6 सेकेंड तक धरती में कंपनी होता रहा। इससे लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए।

दीपावली के ऐन एक दिन पहले भूकंप के झटकों ने मप्र की संस्कारधानी जबलपुर को हिलाकर रख दिया। बुधवार सुबह करीब 10.45 बजे जब लोग त्यौहार की तैयारियों में जुटे हुए थे, अचानक धरती हिलने लगी।

भूकंप के कारण ऐसी आवाज आई, मानों सड़क पर कोई रोड रोलर जा रहा हो। घर्र-घर्र...की आवाज सुनकर कुछ लोग बाहर निकले। जब उन्हें वहां कोई रोड रोलर नहीं दिखाई दिया, तो वे समझ गए कि, भूकंप आया है। देखते ही देखते लोग चिल्लाने लगे-भूकंप..भूकंप..और फिर लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े।भूकंप के झटके करीब 6 सेकेंड तक महसूस किए गए। इन झटकों से कई मकानों में दरारें पड़ गईं। हालांकि किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है।